सूरत कोर्ट (Surat Court) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) की मानहानि मामले में सजा स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी. याचिका खारिज करते हुए सूरत कोर्ट के जज (Surat Court Judge) ने अपने ऑर्डर में कहा कि सांसद और दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते राहुल गांधी को अपने शब्दों में ज्यादा सावधान रहना चाहिए था. इस फैसले पर बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (Congress) पर जोरदार तंज कसा. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अदालत का फैसला बताता है कि देश में कानून का राज है.
surat court rahul gandhi, rahul gandhi surat court judgement, rahul gandhi sambit patra, rahul gandhi sambit patra surat court, surat court on rahul gandhi disqualification, rahul gandhi disqulification news, rahul gandhi latest news, sambit patra latest news, rahul gandhi news today, one india hindi, वनइंडिया हिंदी, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#suratcourt #rahulgandhi #sambitpatra
~HT.99~PR.90~ED.108~GR.123~